जयपुर : पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाला पति हुआ गिरफ्तार, लाश को बेड में छिपा हुआ था फरार

By: Ankur Wed, 09 Dec 2020 5:32:30

जयपुर : पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाला पति हुआ गिरफ्तार, लाश को बेड में छिपा हुआ था फरार

बीते दिनों जयपुर के मानसरोवर इलाके में 1 दिसंबर की शाम घटना घटित हुई थी जिसमें एक पति ने घरेलू विवाद में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी और फिर उसकी लाश को बेड में छिपाकर फरार हो गया था। पुलिस ने पति को अब गिरफ्तार कर लिया हैं। वारदात के बाद आरोपी पति जयपुर में सिंधीकैंप बस स्टैंड से सीकर चला गया। वहां दो दिन बीताकर दोबारा जयपुर आ गया। फिर यहीं पब्लिक पार्क और सड़कों पर भटकते हुए फरारी काटता रहा। इस बीच पुलिस को मिली सूचना के आधार पर उसे मानसरोवर इलाके से ही धरदबोचा।

मानसरोवर एसीपी संजीव चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम कैलाशचंद शर्मा है। वह सुमेर नगर कॉलोनी में रहता है तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करता है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि गृह क्लेश की वजह से वह तंग आ गया था। ऐसे में 1 दिसंबर को देर शाम कैलाशचंद ने अपनी पत्नी मंजू (45) की गला दबाकर हत्या कर दी।

वारदात के वक्त वह घर पर अकेला था। उसके दोनों बेटे और एक बेटी घर के बाहर थी। लेकिन इसी बीच बाहर गई बेटी घर पहुंच गई। वह गेट खटखटाने लगी तब कैलाश घबरा गया। उसने आनन-फानन में पत्नी की लाश को बेड में छिपा दिया।

पूछताछ में सामने आया कि कैलाश के दरवाजा नहीं खोलने पर उसकी बेटी ने दोनों भाईयों को फोन कर घर बुलाया। तीनों बच्चों ने आसपास के लोगों की मदद ली। इस बीच, घर के अंदर कैलाश लाश को ठिकाने लगा चुका था। उसने कमरे का दरवाजा खोला तो बच्चों ने पूछा कि मां कहां है? तब कैलाश ने बताया कि अचानक तबियत बिगड़ने पर वह बेहोश हो गया। तुम्हारी मां मुझसे झगड़ा कर कुछ रुपए लेकर बाहर चली गई। फिर खुद पत्नी को तलाश करने का बहाना बनाकर तीनों बच्चों को कमरे से बाहर ले गया और वहां दरवाजे का ताला लगा दिया।

थानाप्रभारी दिलीप सोनी ने बताया कि कैलाशचंद अपने बेटों को लेकर पत्नी मंजू को तलाश करने का नाटक कर सिंधीकैंप बस स्टैंड पहुंचा। वहां मौका पाकर एक बस में बैठकर सीकर चला गया। दूसरी तरफ, पिता के गायब होने पर बच्चों को शक हुआ। तब उन्होंने कमरे का ताला तोड़कर बेड उठाकर देखा तो उसमें मां मंजू देवी की लाश नजर आई।

इसके बाद कैलाश के बेटे ने मां की हत्या के बारे में मानसरोवर थाना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस कैलाशचंद की तलाश में जुट गई। बताया जा रहा है कि इससे पहले परेशान होकर कैलाशचंद ने खुद ही कीटनाशक पीकर खुदकुशी की कोशिश की थी। लेकिन पत्नी ने उसे रोक दिया था।

ये भी पढ़े :

# मोदी कैबिनेट ने लिए कई बड़े फैसले, PM Wi-Fi को मिली मंजूरी

# राजस्थान : गांवों में भाजपा राज, अब तक पंचायत समितियों की 1990 और जिला परिषद की 353 सीटें जीतीं

# चिड़ियाघर में चार शेर हुए कोरोना संक्रमित, स्टाफ के दो सदस्य भी संक्रमण का शिकार

# जयपुर : कारगर नहीं फिर भी लगाए जा रहे हर तीसरे संक्रमित को रेमडेसिविर इंजेक्शन!

# सरकार ने किसानों को भेजा लिखित प्रस्ताव, थोड़ी देर में सिंघु बॉर्डर पर किसानों की बैठक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com